Abouts Us
Gyankeguruji.com पर आपका स्वागत है। मैंने यह Website लोगो को अपनी जानकारी शेयर करने के लिए बनायी है। यहाँ पर आपको सभी प्रकार की जानकारी हिन्दी में दि जाती है और प्रयास किया जाता है कि आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए।
About Me
मेरा नाम तौफिक आलम है। मै उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर घुघली का रहने वाला हुँ। मुझे शुरू से ही इंटरनेट और ब्लॉगिंग का शौक था। इसी लिए मैंने ये ब्लॉग बनाया ताकि आप लोगो के साथ अपनी जानकारी शेयर करता रहुँ। अगर आपको कोई भी पर्सनल सवाल है तो आप हमें CONTACT US में पूछ सकते है।
धन्यवाद।
धन्यवाद।