हाथो से खीचने पर भी नहीं निकलेगे बाल (Hath Se Khichne Par Bhi Nahi Niklege Bal) - GyanKeGuruji

Latest

Friday, August 17, 2018

हाथो से खीचने पर भी नहीं निकलेगे बाल (Hath Se Khichne Par Bhi Nahi Niklege Bal)




आज कल बाल झाड़ना लोगो के लिये आम बात हो गयी है | इसका असर कम उम्र के बच्चो से ही शुरु हो जा रही है और सुरुआत में तो बाल कम ही झाड़ते है इस लिए लोग इसे ध्यान न देते हुए नजरअंदाज कर देते है | लेकिन वक्त से साथ साथ बालों का झाड़ना भी बढ़ जाता है तब लोग नर्वश होकर मार्केट में मौजूद कैमिकल वाले तेल और शैम्पू का इस्तेमाल करना शुरु कर देते है | जिससे की हालात और भी बुरे हो जाते है और बालों का झाड़ना रुकने के अलावा और भी तेजी से गिरना शुरु हो जाते है | इस लिए आज मै आपको 2 ऐसे यूनानी तेल के बारे में बताउगा | जो घरेलु नुश्खे से बनाया जाता | शायद आपको इस तेल के बारे में नहीं पता होगा | लेकिन ये इतना इफेक्टिव होता है इसके पहले एक से दो इस्तेमाल से, बालों के झड़ने के प्राब्लम में बहुत ज्यादा सुधार आता है | दोनों तेलों को मिलकर लगाने से आपके बालों का झाड़ना तो कम होता ही है साथ में बालों को मुलायम और चमकदार भी बनता है |

बनाने का तरीका :- इसमें हमें 2 तेलों की जरुरत होती है पहले तेल का नाम Roghan Amla Sada है जो की आमले के रस से बनाया जाता है| इस लिए ये आपके बालों के जड़ो को मजबूत कर के आपके बालो का झाड़ना रोकता है और इसके साथ साथ बालों के झड़ने से भी रोकता है और दुसरे तेल का नाम Roghan Baiza Murgh. ये मुर्गी के अन्डे से बनाया जाता है इस लिए ये बालो की जड़ो को मबुत करने के साथ साथ बालों को मुलायम और चमकदार भी बनता है
आप इस दोनों तेलों को किसी एक बर्तन में निकाल कर अच्छे से मिला ले और उसके बाद उसे किसी एक बोटल में रख ले | इसे रत में सोने से पहले बालो की जड़ो में लगा कर पूरी रात छोड़ दे और सुबह उठ कर उसे धो कर साफ कर ले | आप इस तेल का इस्तेला हफ्ते में 2 से 3 बार सकते है | Roghan Amla Sada तेल की कीमत 98 रूपये और Roghan Baiza Murgh की कीमत 31 रूपये है | ये दोनों ही तेल हमदर्द (Hamdard) कम्पनीय के है इस लिए ये ज्यादातर मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जायेगा और आप चाहे तो ऑनलाइन भी खरीद सकते है | अगर आपको खुशबू से एलर्जी है तो आप इस तेल का इस्तेमाल न करे क्योंकि Roghan Amla Sada में खुशबू भी होती है |

इसे भी पढ़े :-


बाल झड़ने के मुख्य कारण। ( Ball Jhadne Ke Karan)



आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट कर के बताये |