आज हम बतायेगे बालों के झड़ने से रोकने का उपाय | आज हम जिस नुस्खे को
बताने जा रहे है उस नुस्खे को कई लोगो ने आजमाया है और अपने अनुभव दिए है | उसमे
में एक अनुभव कुछ इस प्रकार है कि मेरे बाल झड़ रहे थे आपके लिखे अनुसार मैंने
नारियल और निम्बू के रस की मालिश की, अब मेरे बाल कभी नहीं गिरते | साथ ही मैंने
कभी कभी चाय के पानी से बाल धोये जिससे बाल चमकीले हो गए और केवल 4 दिन के
प्रात: और शाम के इस्तेमाल से ही बालों का झाड़ना कम हो गया |
बालो का झड़ना 4 दिन में कम करने का उपाय :- बालों के झड़ने या गिरने पर निम्बू के रस में 2 बूंद नारियल के तेल को मिलाकर
उंगलियों की अग्रिम पोरों से आहिस्ता आहिस्ता केशो की जड़ो में मालिश करने से आपके
केश झड़ने बंद हो जायेगे और केश मुलायम भी हो जायेगे तथा बालो से सम्बंधित अन्य रोग
भी दूर हो जायेगे |
अगर आपके के सर में रुसी है तो नारियल के तेल में निम्बू का रश डाल कर,
रात को बालो के जड़ो में मले और सुबह हल्का गुनगुने पानी से सर धो ले | 2-4 बार
करने से सर की रुसी दूर हो जाती है |
ये नुश्खा कई लोगो पर आजमाया गया है और सभी को इसका फायदा भी हुआ है
तो अगर आपके बाल भी झड़ रहे है तो एक बार इस नुश्खे को आजमा कर जरुर देखे और इस
वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे |
इसे भी पढ़े :-