Daily Current Affair - GyanKeGuruji

Latest

Monday, April 8, 2019

Daily Current Affair

Current Affair in Hindi, GK
Current Affair -Gyankeguruji

1. भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने  उड़ानों में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं प्रदान करने के लिए दूरसंचार विभाग से लाइसेंस  प्राप्त किया। 

2. अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना को मिला अमेरिकी विमान का द्वितीय विश्‍व युद्ध के समय का मलबा। 
3. आईएल एंड एफएस के नए प्रबंध निदेशक ( एमडी)  के रूप में सीएस राजन  को नियुक्त किया गया। 
4. पहली बार शिकागो की मेयर बनी समलैंगिक अफ्रीकी-अमेरिकी महिला  लोरी लाइटफुट। 
5. विपिन आनंद ने  भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में कार्यभार संभाला। 
6. फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान पर पहुंची। 
7. बॉलीवुड की पूर्व  अभिनेत्री मयूरी कांगो गूगल इंडिया में इंडस्ट्री-एजेंसी पार्टनरशिप का हेड बनाया गया। 

8. Royal Enfield (रॉयल इनफील्ड) ने विनोद दसारी को अपना नया सीईओ नियुक्त किया। 
9. कर्नाटक बैंक ने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया। 

▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▰▱▰

No comments:

Post a Comment