Daily Current Affair - GyanKeGuruji

Latest

Thursday, April 11, 2019

Daily Current Affair

Current Affair in Hindi, gk question
Daily Current Affair -Gyankeguruji
1.  भारतीय नौसेना ने 5 अप्रैल को भारतीय नौसेना के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों के संयुक्त अनुसंधान और विकास के लिए इस संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। - वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR)

2.  इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) - 1904 में स्थापित; मुख्यालय: ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड)

3.  वह देश जहां हाल ही में सुरक्षित ऑनलाइन कंटेंट के लिए ‘Online harms White Paper’ जारी किया गया है – ब्रिटेन

4.  इन्हें हाल ही में आईमा (AIMA) अवार्ड्स-2019 में एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर का ख़िताब दिया गया है – संजीव बजाज

5.  वह रेंगने वाला जीव जिसके जीन में हाल ही में वैज्ञानिकों ने सफलतापूर्वक बदलाव किया है – छिपकली

6.  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नैशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग-2019 जारी कर दी जिसमें जिस आईआईटी ने ओवरऑल शीर्ष रैंकिंग हासिल की- आईआईटी मद्रास

7.  भारत और जिस देश के बीच 26 मार्च से 8 अप्रैल के बीच ‘मित्र शक्ति’ नामक युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया- श्रीलंका

8.  जिस देश के ग्रैहम रीड को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है- ऑस्ट्रेलिया

9.  अमेरिका ने 08 अप्रैल 2019 को जिस देश की सेना रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है- ईरान

10.  विश्व बैंक के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान है- 7.5 प्रतिशत

No comments:

Post a Comment